भाजपा ने खींवसर में रेवंत डांगा को टिकट देकर मुकाबला रोचक बनाया
खींवसर में 2023 के प्रत्याशी रहे एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली रेवतराम डांगा पर दूसरी बार विश्वास जताया है।
रेवतराम डांगा के नाम पर खींवसर के भाजपा कार्यकर्ता भी सहमत नजर आ रहे हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस बार आरएलपी को कड़ी टक्कर देगी।
भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार यानी कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने पर विकास के नाम पर भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।
बीजेपी के लिए इन सीटों को जीतना आसान नहीं है लेकिन खींवसर पर भाजपा मजबूत इसलिए मानी जा रही हैं कि यहां पर पिछले तीन चुनावों से लगातार हार जीत का अंतर घटता जा रहा हैं।
हनुमान बेनीवाल ने नहीं किया प्रत्याशी का ऐलान
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने अभी तक अपनी पार्टी के प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।
इस सीट से हनुमान बेनीवाल चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, एक बार हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल चुनाव जीते।
कांग्रेस पार्टी ने भी अभी तक गठबंधन की घोषणा नहीं की है और ना ही पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान किया है।