सरदारशहर से बीजेपी के अशोक पिंचा लड़ेंगे चुनाव , 16 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन
राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद नामांकन भी शुरू हो चुके हैं , कांग्रेस ने पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। ध्यान रहे विधायक भंवरलाल के निधन के बाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं , ऐसे में कांग्रेस सहानुभूति का खेल खेलने के लिए भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक रह चुके अशोक पिंचा को चुनाव मैदान में कैंडिडेट बनाया है।
अशोक पिंचा सरदारशहर से पूर्व विधायक रह चुके हैं एवं उनका सरदार शहर में मेडिकल स्टोर हैं। अशोक पिंचा ने बताया कि 16 नवंबर को के नामांकन दाखिल करेंगे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें टिकट फाइनल होने की सूचना दी हैं। नामांकन दाखिल करने के कार्यक्रम में गुलाबचंद कटारिया , सतीश पूनिया , अर्जुन राम मेघवाल, अभिनेष ऋषि सहित कई नेता शामिल हो सकते हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल , प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग की भी नजर सरदारशहर की उपचुनावों पर है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यहां पर मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है जो कांग्रेस और बीजेपी को उदयपुर के वल्लभनगर सीट की तरह यहां पर भी टक्कर दे सके , फिलहाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी ने मानी हार
2018 के बाद लोग सुनाओ के परिणामों की बात करें तो यह परिणाम बीजेपी के लिए बहुत खराब रहे , भाजपा केवल एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीत पाई । यहां पर भी सहानुभूति के नाम पर बीजेपी मात खा सकती है। हालांकि इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान सरकार की पूरी नजरें उपचुनावों पर थी लेकिन अब दूसरे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने की स्थिति में कांग्रेस के कई नेता दूसरे राज्य में कांग्रेस का प्रचार करने में जुटे हुए हैं , ऐसे में बीजेपी को फायदा मिल सकता है।