वनपाल भर्ती : बेरोजगार युवाओं ने जयपुर में किया प्रदर्शन
वनपाल भर्ती का आयोजन 12 एवं 13 नवंबर को किया गया, लेकिन वनपाल भर्ती में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रबंधों के बावजूद पेपर लीक हो गया ।
12 नवंबर को आयोजित वनरक्षक परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर व्हाट्सएप पर लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि 12 नवंबर की दूसरी पारी का पेपर व्हाट्सएप पर 62 सवालों के साथ वायरल हुआ था। एवं 13 नवंबर की प्रथम पारी का पेपर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरें सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि नवंबर में 100 में से 50 सवाल सोशल मीडिया पर पहले से वायरल हो गए।
एवं इसके बाद सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय का हजारों युवाओं द्वारा घेराव किया गया।
वनरक्षक की परीक्षा में कुल 4 चरणों में आयोजित की गई एवं लगभग 52% परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे।
12 नवंबर का दूसरी पारी में आयोजित होने वाला पेपर 12:30 पर बाहर आ गया था , इसके बाद आप तो इस पेपर को रद्द कर दिया गया है एवं इस परीक्षा को अब जनवरी या फरवरी महीने में दोबारा आयोजित करवाया जा सकता है।
इससे पहले भी रीट भर्ती , पटवारी भर्ती , कांस्टेबल भर्ती सहित कई भर्तियां पहले भी पेपर लीक होने को लेकर सवालों के घेरे में रही हैं।
यह भी पढ़ें महिला टीचर को अपनी ही छात्रा से हुआ प्यार , फिर स्टूडेंट से कर दी शादी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा रद्द होना सरोज कारों के साथ खिलवाड़ है । सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार से निवेदन किया कि प्रत्येक भर्ती परीक्षा के मामले में सीबीआई जांच करवाने की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान सरकार को निशाने पर लेते हुए वनरक्षक भर्ती का पेपर लीक होना सरकार के मुंह पर तमाचा बताया।