राजस्थान में भाजपा की पहली लिस्ट पर आज शाम लगेगी अंतिम मुहर, 48 प्रत्याशियों के नाम की संभावना
राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की दिल्ली में रविवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी हैं।
प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, वसुंधरा राजे, अरुण सिंह एवं विजया रहाटकर इत्यादि नेता दिल्ली में लगातार हो रही बैठक में भाग ले रहे हैं। सीईसी की बैठक को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को भी दिल्ली बुलाया गया है।
रविवार शाम को होने वाली बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे एवं इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पहले लिस्ट पर अंतिम मोहर लगेगी।
यह भी पढ़ें राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया अपडेट, राजनीतिक दलों से की चर्चा
बताया जा रहा हैं कि इस लिस्ट में 48 प्रत्याशियों के नाम घोषित किया जा सकते हैं इनमें से 19 कमजोर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी एवं 29 उन विधानसभा सीटों की घोषणा की जाएगी, जहां पर भारतीय जनता पार्टी पिछले तीन चुनाव में लगातार जीती है।