बृजभूषण शरण सिंह : मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार , फोगाट एवं बजरंग पूनिया का भी टेस्ट हो

News Bureau

बृजभूषण शरण सिंह : मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार , फोगाट एवं बजरंग पूनिया का भी टेस्ट हो

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों द्वारा दिए जा रहे धरने केपी ब्रिज भूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान दिया है कि वह अपना नार्कोटेस्ट , पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हैं।‌‌‌‌‌

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि लेकिन मेरी एक शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट एवं बजरंग पूनिया का भी टेस्ट होना चाहिए , अगर वह दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार है तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं।

यह भी पढ़ें ₹2000 के नोट बंद क्यों हुए ? आखिर नोटबंदी करने का कारण क्या है ?

23 मई को दिल्ली में पहलवानों की ओर से निकाले जाने वाली कैंडल मार्च को खाप पंचायतों का भी समर्थन मिल गया है एवं खाप पंचायतों ने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर फैसला किया है कि 28 मई को नई संसद भवन में महिला खाप पंचायत होगी।

यह भी पढ़ें RBSE 12th Arts Result Date 2023 राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट कब जारी किया जाएगा

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment