चंद्रशेखर रावण का मोबाइल नंबर , Chandrashekhar Rawan Mobile Number & WhatsApp number
चंद्रशेखर आजाद रावण उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय के नेता के रूप में जाने जाते हैं , चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी का गठन करके 2022 के चुनाव में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़े थे , चंद्रशेखर रावण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े , लेकिन चंद्रशेखर रावण की जमानत जब्त हो गई ।
इस आर्टिकल में हम चंद्रशेखर रावण के मोबाइल नंबर के बारे में बात करने करेंगे , चंद्रशेखर रावण दलित एवं पिछड़े वर्ग के नेता के रूप में उभर कर जनता के सामने आए हैं ।
चंद्रशेखर अंबेडकरवादी है जो भीम आर्मी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
इनका जन्म 3 दिसंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ चंद्रशेखर के पिता का नाम गोरधनदास ( सरकारी स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। ) एवं माता का नाम कमलेश देवी हैं।
चंद्रशेखर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के धुर विरोधी हैं एवं इसके अलावा मायावती के भी विरोधी माने जाते हैं।
चंद्रशेखर रावण ने आजाद समाज पार्टी के नाम से एक राजनीतिक दल बनाया जिसकी औपचारिक रूप से 15 मार्च 2020 को घोषणा की गई।
यह घोषणा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 86 वीं जयंती पर की गई थी।
चंद्रशेखर ने विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में अखिलेश यादव ने आजाद समाज पार्टी को ज्यादा सीटें देने से मना कर दिया था एवं इसलिए गठबंधन टिक नहीं पाया।
चंद्रशेखर रावण मोबाइल नंबर ( Chandrashekhar Ravan mobile number ) – 8750987134
चंद्रशेखर रावण फोन नंबर ( Chandrashekhar Ravan phone number ) – 8750987134
चंद्रशेखर रावण व्हाट्सएप नंबर ( Chandrashekhar Rawan WhatsApp number ) – 9808777741
Chandrashekhar Rawan Email ID – [email protected]
चंद्रशेखर रावण एड्रेस ( Chandrashekhar Rawan Address ) – 3/22-C-136, C block Gokulpurgaw Delhi , 110094