चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न, जयंत चौधरी एनडीए में शामिल होंगे
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, एम एस स्वामीनाथन व सीमा राव को भारत रत्न से सम्मानित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है, एवं इसके बाद चौधरी चरण सिंह के पोते एवं राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज तक कोई भी पहले की सरकार ऐसा नहीं कर पाई, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं।
जयंत चौधरी से जब भाजपा के साथ जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे इतना वजन ना दें चुनाव हारे या जीते हो, मैं गठबंधन में जा रहा हूं कितनी सीटें मिली, यह कोई मसला नहीं है आज का यह फैसला पीढ़ी याद रखा जाएगा।
चौधरी ने कहा कि जिस समय मेरी जैसी भावना होती है उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से मैं अपनी बात रखता हूं मैं हमेशा कहता हूं की राजनीति में विपक्ष की बात भूल जाना चाहिए एवं सरकार में जो बात होती है उसे हमेशा याद रखना चाहिए।
जैन चौधरी ने कहा कि मैं बाबू हूं मैं पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त करता हूं देश उनका शुक्रिया अदा कर रहा है प्रधानमंत्री मोदी देश की नब्ज को अच्छे से समझते हैं आज कमजोर वर्ग एवं किसान वर्ग का सम्मान किया जा रहा है ।