राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया अपडेट, राजनीतिक दलों से की चर्चा

News Bureau

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया अपडेट, राजनीतिक दलों से की चर्चा

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में सभी राजनीतिक दलों, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों से मुलाकात की।

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कलेक्टर, आईजी, कमिश्नर के साथ समीक्षा की।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जाने चाहिए, महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जानी चाहिए।

देश के चार राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारी में जुट गया है, चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने की साथ ही मतदाताओं को भी मताधिकार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें लोकसभा चुनाव में ना लगवाएंगे पोस्टर, न पिलाएंगे चाय: नितिन गडकरी बोले – जिनको वोट देना होगा वो खुद देगा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के शांतिपूर्ण माहौल, निष्पक्ष स्वतंत्र एवं प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आए।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment