राजस्थान में एक और सीट पर प्रत्याशी की मौत, क्या आप इस सीट पर नहीं होंगे विधानसभा चुनाव?
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाली मतदान से पहले राजस्थान की एक और विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का निधन हो गया है।
राजस्थान केसरी गंगानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम की मौत जबड़े की कैंसर की वजह से हो गई राधेश्याम को तीन दिन पहले से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
राधेश्याम की मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
लेकिन क्या राधेश्याम की मृत्यु के बाद अब श्रीगंगानगर विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं होंगे?, इसके बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी की मृत्यु होने पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का प्रावधान नहीं है और ऐसे में श्रीगंगानगर सीट पर चुनाव समय पर होगा।
लेकिन इससे पहले करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के बाद अब राजस्थान में 199 सीट पर ही मतदान होगा और करणपुर विधानसभा सीट पर अब मतदान नहीं होगा।