आज शाम 6 बजे के बाद नहीं कर पाएंगे चुनावी रैलियां और सभाएं
विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा, गुरुवार शाम 6:00 बजे के बाद चुनावी शोर नहीं किया जा सकता, 48 घंटे की मौन अवधि में कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार प्रचार नहीं कर पाएंगे।
जिले के निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए जिले के विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक गुरुवार शाम 6:00 बजे के बाद जनसभाएं या रोड शो का आयोजन किया गया तो चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवार एवं पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान होगा, एवं 3 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।