अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप पर बहुमत से अब सिर्फ तीन सीट दूर हैं, अब सिर्फ सात राज्यों में काउंटिंग बची हैं वहीं 43 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रंप को 538 सीटों में से 267 सीट प्राप्त हुई हैं एवं कमला हैरिस को 224 सीटें प्राप्त हुई है।
दोनों के बीच अब 57 सीटों का अंतर है, वहीं बहुमत के लिए 270 सीटें जरूरी है।
चुनाव में जीत पर होने के बाद ट्रंप ने शुक्रिया कहा
चुनाव में जीत तय होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लोगों को शुक्रिया कहा, ट्रंप ने कहा कि हमने वह कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था।
वे देश की सभी समस्याओं को दूर करेंगे और एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी।
ट्रंप ने आगे कहा कि मैं अमेरिका के लोगों के भविष्य के लिए लडूंगा और अमेरिका के लिए अगले 4 साल अहम है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान एलन मस्क की भी तारीफ करते हुए कहा कि एलन ने इस चुनाव में रॉकेट की तरह उड़ान भरी है।