राजस्थान में ग्वार के भाव एक बार फिर आसमान छू रहे हैं , ऐसा करीब 10 साल बाद में हो रहा है कि राजस्थान के किसान एक बार फिर ग्वार के भावों को लेकर खुश दिख रहे हैं।
कल हनुमानगढ़ जिले के नोहर में ग्वार के भाव की बोली 11600 रुपए रही। निकटतम सभी किसान नोहर में ग्वार बेचने के लिए पहुंचे। जिससे नोहर कृषि मंडी में किसानों की काफी भीड़ देखने को मिलीं।
एवं राजस्थान की अन्य सभी मंडियों में ग्वार के भाव करीब 6000 रुपए प्रति क्विंटल को पार कर चुके हैं।
लेकिन क्या आज से 10 साल पहले जैसे भाव आएंगे यह किसानों के मन में बड़ा सवाल है ?
किसान इस मुसीबत में फंस गया है कि अब ग्वार के भाव ज्यादा आएंगे या और भी कम हो जाएंगे?
अगर किसान ग्वार न बेचे और भाव कम हो जाए तो उसे नुकसान हो जाएगा।
पिछले 5 से 6 दिनों से ग्वार के भाव लगातार बढ रहे हैं लेकिन क्या ग्वार अपना पुराना इतिहास फिर से दोहरा पाएगा और 35000 रुपए प्रति क्विंटल से पार हो जाएगा या फिर स्थिर हो जाएगा।
इसके अलावा सिरसा मण्डी के ग्वार के भाव ने नौहर के ग्वार के भावों को भी पीछे छोड़ते हुए करीब 11700 में बिकता दिखाई दिया ।
जोधपुर मण्डी के भाव
जोधपुर मण्डी ग्वार के भाव
ग्वार भाव नौहर मण्डी
ग्वार भाव मेड़ता सिटी
ग्वार भाव बिकानेर मण्डी