ग्लोबल आयुष समिट 2024 में बाड़मेर के डाॅ दिनेश बालाच को किया गया सम्मानित
आयुष चिकित्सा का परचम लहराने को लेकर प्रयासरत संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 14 एवं 15 सितंबर 2024 को उत्तराखंड के मसूरी में ग्लोबल आयुष सम्मेलन 2024 आयोजित किया गया।
इसमें देशभर समेत विश्व के 100 से ज्यादा आयुष चिकित्सा शामिल हए।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. आर के मिश्रा, प्रोफेसर डॉ.अरूण त्रिपाठी (कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय), ऑर्बिट क्लीनिक होम्योपैथ डॉ. दीपक शर्मा, एन.आर.आई, पोलैंड से डॉ. शिवानी सूद, एन.आर.आई ,यू के बहरीन से डॉ. जेटल जगदीश देसाई, गुजरात के डॉ. जयेश एन. पटेल, नासिक से डॉ. संपदा ए जोशी, मुम्बई, महाराष्ट्र से डा. निरूपमा अग्रवाल शामिल हुए और मुख्य रूप से जटिल बीमारियों को किस प्रकार आयुष चिकित्सा से सरल सहज एवं हानिरहित तरीके से ठीक किया जाने के विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
वड़ोदरा गुजरात से डॉ. जयश्री राथवा एवं कोलकाता के डॉ. शिवांशु शेखर आचार्य ने आयुष चिकित्सा सम्बन्धी शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सकों का व्याख्यान: जटिल बीमारियों को समाप्त करने में आयुष चिकित्सा की भूमिका एवं आयुष चिकित्सा की जागरूकता विषय पर दिया गया।
बाड़मेर के होम्योपैथिक दिनेश बालाच को सम्मानित किया गया
बाड़मेर शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ दिनेश बालाच को उनके बेहतर कार्य के लिए “राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2024” की उपाधि से पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व डॉ बालाच को वर्थी वेलफेयर सोसायटी दिल्ली द्वारा “विश्व रत्न सम्मान” से भी नवाजा गया है। डॉ बालाच बाड़मेर शहर की अंबेडकर कॉलोनी में होम्योपैथिक क्लिनिक संचालित कर रहे हैं।