गुजरात में चुनाव की तिथि का ऐलान , दो चरणों में होंगे मतदान

News Bureau
3 Min Read

गुजरात में चुनाव की तिथि का ऐलान , दो चरणों में होंगे मतदान

देश के 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान हो चुका है , हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है ।

चुनाव आयोग ने गुजरात में मतदान की तिथियों का ऐलान करते हुए , दो चरणों में मतदान करवाने का निर्णय लिया ।

गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा वही दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। एवं 8 दिसंबर को गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के मतदान का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा , हिमाचल प्रदेश की वोटिंग एक राउंड में ही होगी एवं 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में मतदान होंगे। लेकिन दोनों राज्यों के मतदान का परिणाम एक साथ ही जारी किया जाएगा ।

गुजरात के विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए 14 नवंबर से 17 नवंबर तक का समय दिया गया हैं, एवं उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 नवंबर हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त होगा । एवं नवीनतम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा चुका है इस बार गुजरात के विधानसभा चुनाव में करीब 4.9 करोड़ मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

वही बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । गुजरात में कुल 51782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे एवं इसमें से 1274 तक मतदान केंद्र ऐसे होंगे जहां पर सिर्फ महिला कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

एवं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आपराधिक बैकग्राउंड होने पर पार्टियों को बताना पड़ेगा कि उन्हें यही उम्मीदवार क्यों बेहतर लगा ? , एवं इसके बारे में उन्हें नेशनल लेवल एवं स्टेट लेवल की मीडिया में जानकारी प्रकाशित करवानी होगी।

यह भी पढ़ें 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज होगा उपचुनाव का मतदान , मतदान शुरू

गुजरात के विधानसभा चुनाव की तिथियां जारी ना होने की वजह से नेताओं एवं मतदाताओं को लंबे समय से इंतजार था , एवं उनका इंतजार खत्म हो चुका हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *