किसानों ने सरकार को 16 मार्च तक का समय दिया, हरियाणा की खाप पंचायतें किसानों के समर्थन में आई
पंजाब एवं हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन का हरियाणा की खाप पंचायतों ने समर्थन किया हैं, खाप पंचायत की बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार को 16 मार्च तक का समय दिया जाता हैं, इसके बाद भी अगर एमएसपी एवं अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन का समाधान नहीं होता है तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में आ रहे किसानों को पुलिस ने रोक लिया हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने कहा कि सरकार पहले हमारे ऊपर आरोप लगा रही थी कि किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहे हैं, इसलिए किसानों को रोका जा रहा है लेकिन अब किसान ट्रेन बस या पैदल आ रहे हैं, फिर भी किसानों को सरकार रास्ते में रोक कर हिरासत में ले रही है।
यह भी पढ़ें चोरी करने घर में घुसे चोरों ने किया सुसाइड, ऐसा क्या हुआ
महिला दिवस मनाने का निर्णय
8 मार्च को शंभू एवं खिनौरी बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, इसमें ज्यादा से ज्यादा किसान महिलाओं को पहुंचने का आह्वान किया गया हैं।