सरकारी स्कूलों में बच्चों को गाय का दूध पिलाया जाएगा
सरकारी स्कूलों में अब आठवीं कक्षा तक के बच्चों को गाय का दूध पिलाया जाएगा, निदेशालय ने पत्र में बताया कि स्कूल में पाउडर के दूध के स्थान पर अब गाय का प्राकृतिक दूध सप्लाई किया जाए।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक दिन पहले ही कहा था कि बाल गोपाल दूध योजना की समीक्षा की जाएगी।
इससे पहले कांग्रेस सरकार ने सितंबर अक्टूबर महीने में कई महीनो के एक्स्ट्रा दूध पाउडर की सप्लाई कर दी थी, इसके बाद अब तक नई भाजपा सरकार ने दूध के पाउडर की सप्लाई नहीं की।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में वसुंधरा राजे के सीएम रहते स्कूलों में अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरुआत की गई थी।
यह भी पढ़ें प्री वेडिंग क्या होता हैं, Pre Wedding का कितना खर्चा आता हैं, लगातार बढ़ता जा रहा क्रेज
इसके बाद अशोक गहलोत के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना शुरू कर दी।
अभी इसी योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को गाय का दूध पीने के लिए मिलेगा, इससे पहले स्कूलों ने शिकायत की थी कि दूध पाउडर का स्टॉक ज्यादा है बच्चे दूध पाउडर नहीं पीते हैं,अब सरकार ने इन शिकायतों पर निर्णय लिया हैं।