प्री वेडिंग क्या होता हैं, Pre Wedding का कितना खर्चा आता हैं, लगातार बढ़ता जा रहा क्रेज
आज के जमाने में प्री-वेडिंग शादियों के खास पलों में शामिल होता जा रहा हैं, Pre Wedding Shoot का मुख्य कारण माना जाता हैं कि दूल्हा और दुल्हन आपस में फ्रेंडली हो जाए, आज की दौड़ में चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज सभी के लिए प्री वेडिंग पसंदीदा कार्यक्रम में शामिल होता जा रहा है ।
प्री वेडिंग के दिन क्या होता हैं?
प्री वेडिंग के मौके पर फोटोशूट किया जाता है इसके लिए दूल्हा एवं दुल्हन की चॉइस के हिसाब से कोई अच्छी लोकेशन तय की जाती है इनमें उदयपुर, जयपुर, गोवा, थाईलैंड, मलेशिया जैसे स्थान शामिल है एवं परिवारों के बजट के हिसाब से प्री वेडिंग शूट करने का खर्चा तय किया जाता है।
लेकिन कई बार दुल्हे एवं दुल्हन के परिवारों के लोग भी इसमें शामिल होते हैं।
प्री वेडिंग का कितना खर्चा आता है Pre Wedding Shoot
प्री वेडिंग शूट के खर्च की बात की जाए तो यह परिवार के बजट के हिसाब से तय किया जाता हैं, लेकिन सामान्य तौर पर यह बजट 1 लाख से 10 लाख रुपए तक होता है।
यह भी पढ़ें कथा सुनने गई लड़की को पंडित से हुआ प्यार, शादी के बाद मिल रही धमकी
इसमें दूल्हे एवं दुल्हन की लव स्टोरी को लेकर भी बजट तय किया जाता है, एवं इस शूट में शॉर्ट फिल्म के माध्यम से दुल्हे दुल्हन की लव स्टोरी को पर्दे पर लाने की कोशिश की जाती है।