ट्रेनिंग ले रहे 20 से ज्यादा एसआई रडार पर, पेपर लीक गैंग से संबंध
पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे सब इंस्पेक्टर अब एसओजी की रडार पर है।
जानकारी के मुताबिक पेपरलीक के आरोपी जगदीश बिश्नोई ने बताया हैं कि तीन माह पहले शुरू हुई सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग में 20 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर फर्जीवाड़ा करके एसआई बने हैं।
एसओजी ने फर्जीवाड़ा करने वाले डालूराम को गिरफ्तार किया हैं, डालूराम की जगह हरिश्चंद्र ने परीक्षा में बैठकर परीक्षा दी थी एवं SI परीक्षा में 1402 रैंक आई थी।
इससे पहले डालूराम 2014 की पटवारी भर्ती में उत्तीर्ण होकर राजस्व विभाग में लगा हुआ था।
यह भी पढे प्री वेडिंग क्या होता हैं, Pre Wedding का कितना खर्चा आता हैं, लगातार बढ़ता जा रहा क्रेज
एसओजी ने जगदीश बिश्नोई को गिरफ्तार करने के बाद अब SI ट्रेनिंग दे रहे संदिग्धो की जानकारी लेने में जुट गई है।