लोकसभा चुनाव में 180 नाम फाइनल, महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में करीब 180 नामों पर अंतिम रूप से नाम फाइनल कर दिया है।
इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने महिला दावेदारों की भागीदारी बढ़ाने का निश्चय किया हैं, 180 नामों में से लगभग 25 -30 महिलाओं के नाम शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार व पश्चिम बंगाल दौरे के बाद 3 मार्च को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पहली सूची जारी की जा सकती हैं।
राजस्थान से कई नाम फाइनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान से भी कई नाम फाइनल होने की सूचना हैं, जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, कोटा से ओम बिरला, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत व बाड़मेर से कैलाश चौधरी का टिकट फाइनल हैं।
राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा हैं।