कांग्रेस ने फतेह खान को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया
बाड़मेर के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान सहित कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में खड़े होने या विरोधी को समर्थन देने वाले 50 पदाधिकारी को पार्टी से निष्कासित किया है।
बाड़मेर से दो नेताओं को कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है इसमें शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे फतेह खान एवं सिवाना से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील परिहार को कांग्रेस पार्टी ने निष्कासित किया है कांग्रेस पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने दो दिन पहले ऐसे बागी प्रत्याशियों एवं नेताओं को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था एवं पार्टी समय प्रत्याशी के समर्थन में आने को कहा था।
शिव विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही रविंद्र सिंह भाटी को भी भारतीय जनता पार्टी ने 15 नवंबर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।