RLP कांग्रेस गठबंधन का इंतजार, कांग्रेस ने अभी फाइनल नहीं किया
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ मिल लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, कांग्रेस की पहली लिस्ट में राजस्थान राजस्थान से एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया, बताया जा रहा हैं कि राजस्थान में पिछले दो चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने के बाद अब भारत आदिवासी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन किया जा रहा हैं।
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी आदिवासी पार्टी का समर्थन कर सकती है, कांग्रेस गंगानगर सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी के साथ चुनाव लड़ सकती है।
मारवाड़ क्षेत्र में बाड़मेर या नागौर लोकसभा सीट आरएलपी को दी जा सकती हैं, भारत आदिवासी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना जताई है एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है।
कांग्रेस का अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन का अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें भाजपा की दूसरी लिस्ट पर मंथन आज, जल्द ही जारी होने की संभावना
बड़े नेताओं को चुनाव लड़ा सकती है कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भंवर जितेंद्रसिंह, शांति धारीवाल शहीद कई नेताओं को चुनाव लड़ा सकती है।
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इस बार बेहतर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, चुरू लोकसभा सीट से राहुल कस्वां की टिकट कटने की वजह राहुल भी बगावत कर सकते हैं। हालांकि शुक्रवार को राहुल कस्वां ने कार्यकर्ताओं से निर्णय लेने के लिए 2 दिन का समय मांगा।