बिपरजाॅय तूफान से रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात , बाड़मेर- जोधपुर में कई गांव जलमग्न
बिपरजाॅय तूफान से पाकिस्तान से सटे बाड़मेर में भारी बारिश हो रही है बाड़मेर शहर सहित , गुडामालानी ,सेड़वा , चौहटन एवं बाखासर क्षेत्र में कई गांवों में भारी जलजमाव हो चुका हैं।
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के सेड़वा में 6 इंच बारिश दर्ज की गई एवं यहां पर बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं , बाड़मेर में 50 से 60 घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चल रही आंधी की वजह से भी जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बाड़मेर में हालात बिगड़ने पर आर्मी , बीएसएफ एवं एसडीआरएफ की तैनाती भी कर दी गई है एवं अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।