मोदी की टीम में राजस्थान के चार नेता, भागीरथ पहली बार सांसद बने
भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 में सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इसबार भाजपा को 11 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।
अब प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में राजस्थान के चार सांसदों को शामिल किया गया हैं, नए मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण पर भी नजर रखते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
इनमें से बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल तीसरी बार मंत्री बने हैं, भूपेंद्र यादव पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए और दूसरी बार मंत्री बने हैं, भागीरथ चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं और अजमेर से सांसद व दो बार विधायक रह चुके ।
गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से सांसद है, गजेंद्र सिंह शेखावाट तीसरी बार सांसद बने हैं और तीसरी मोदी सरकार में शेखावत को तीसरी बार मंत्री भी बनाए गई हैं।
भाजपा ने राजपूत वोट बैंक को साधने के लिए एवं मारवाड़ से गजेंद्र सिंह शेखावत को सांसद बनाया है।
अर्जुन राम मेघवाल दलित समाज से एकमात्र सांसद है, प्रधानमंत्री मोदी के करीबी भी माने जाते हैं।
पूर्वी राजस्थान से भूपेंद्र यादव को मंत्री बनाया गया, इन्हें संगठन और सरकार के कामकाज का अनुभव हैं।