हाथों में मेहंदी, कोर्ट मैरिज की तैयारी… शादी से इंकार करने पर अंतरंग पलों के बीच प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्टबिहार के छपरा जिले के मंढोरा में प्रेमी क़ी बेवफाई से प्रेमिका इतनी आहत हुई क़ी अपने ही घर के बेडरूम में अंतरंग पलों के बीच उसने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटकर नाली में बहा दिया। पीड़ित युवक नगर निगम का पार्षद वेदप्रकाश है। वही युवती निजी नर्सिंग होम क़ी संचालक है।