हनुमान बेनीवाल और बीजेपी लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे, गठबंधन को लेकर आई खबर
2019 की लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल हुई थी और भाजपा के साथ मिलकर नागौर लोकसभा सीट जीती थी, लेकिन बाद में कृषि कानून के चलते राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एनडीए गठबंधन से दूरी बना ली थी।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि भाजपा के एक बड़े नेता हनुमान बेनीवाल से बातचीत कर रहे हैं एवं पिछले दिनों जयपुर से लेकर दिल्ली तक हनुमान बेनीवाल के साथ गठबंधन करने की चर्चा चली है।
2019 की लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ मिलकर सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीता था।
भारतीय जनता पार्टी जाट वोट बैंक को साधने के लिए छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रही है एवं कहा जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल इस बार लोकसभा चुनाव में अपने भाई नारायण बेनीवाल पर दांव खेल सकते हैं।
हालांकि अभी तक हनुमान बेनीवाल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन हनुमान बेनीवाल इस बात को नकारा भी नहीं, जानकार सूत्रों के मुताबिक हनुमान बेनीवाल बाड़मेर लोकसभा सीट को लेकर भी प्रयास कर रहे हैं।