ऑफिस से इस्तीफा लेकर निकले थे वीसी, पर राजभवन नहीं भेजा
जोधपुर की जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के एल श्रीवास्तव ने शनिवार को एबीवीपी के प्रदर्शन के बीच अपना इस्तीफा तो लिखा था लेकिन यह इस्तीफा रविवार की शाम तक भी राजभवन नहीं पहुंचा।
राज भवन में स्थिति को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है एवं सूत्रों के अनुसार पर इस्तीफा देकर विश्वविद्यालय से निकल गए थे लेकिन राज भवन को इस्तीफा भेजा ही नहीं गया।
विश्वविद्यालय के गोपन्यता को तारतार करने एवं कॉपियां में हेरा फेरी सहित कई विवादों में घिरने के बाद श्रीवास्तव ने शनिवार को एबीवीपी के करीब 1 घंटे के प्रदर्शन के बीच खुद के ऑफिस पोर्स में ही जमीन पर बैठकर स्थिति पर लिखकर साइन कर दिए थे।
एवं इसके बाद ऑफिस की कर छोड़कर इस्तीफा देने के बाद पैदल रवाना हुए थे लेकिन यह इस्तीफा शनिवार शाम तक भी राज भवन नहीं भेजा गया।
अलंकी ऋषि कल श्रीवास्तव को राज भवन ने पहले भी चेतावनी दी थी एवं लंबे समय से सरकार एवं राजभवन कि कुलपति से नाराजगी बनी हुई थी।