महाराष्ट्र का मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक, विधायक का घर जलाया
महाराष्ट्र में अगस्त से शुरू हुए मराठा आरक्षण आंदोलन अभी हिंसक हो गया है आरक्षण की मांग कर रहे दर्शन और लोग सोमवार को अजीत पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के घर एवं दफ्तर पहुंचे यहां पर प्रदर्शन कार्यो ने कार्य एवं बाइक में आग लगा दी।
इधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए मराठाओं को आरक्षण दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया, हमारी सरकार ने कमेटी बनाई है और जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी।
विधायक प्रकाश ने कहा कि जब हमला हुआ तब मैं घर के अंदर था हालांकि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुआ है हम सभी सुरक्षित है, लेकिन आपके कारण संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।