लिव इन पार्टनर की हत्या: बॉडी के टुकड़े कुकर में उबालकर कुत्तों को खिलाया
मुंबई में मीरा रोड इलाके में एक 56 वर्ष के युवक ने अपनी 32 साल की लिव इन पार्टनर का मर्डर करके उसके शव के टुकड़ों को उबाल दिया एवं पुलिस को शक है कि उसने उबाले हुए मांस को कुत्तों को खिलाया।
आरोपी का नाम मनोज साने है 3 साल से सरस्वती वेद नाम की महिला के साथ आकाशगंगा बिल्डिंग के 7 वें फ्लोर में किराए के फ्लैट में रह रहा था , फ्लैट से बदबू आने पर बिल्डिंग के लोगों ने बुधवार को इसकी सूचना पुलिस को दी है।
मुंबई पुलिस के अधिकारी जयंत बजवाले ने बताया कि फ्लैट से एक लाश के टुकड़े मिले हैं। यह लाश महिला की है एवं अनुमानित तौर पर यह मर्डर 3 से 4 दिन पहले किया गया है।
यह भी पढ़ें शूटर संजीव की लखनऊ कोर्ट में हत्या , मुख्तार अंसारी का करीबी था जीवा
डीसीपी के मुताबिक मनोज व सरस्वती के बीच झगड़ा हुआ था एवं इसके बाद मनोज ने सरस्वती की हत्या करके उसके शरीर को कटर से काट दिया।
एवं सोसाइटी की लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी दो-तीन दिन से कुत्तों को कुछ खिला हुआ दिखा था एवं इससे पहले वो कुत्तों को कभी कुछ भी खिलाता नहीं दिखा था।