मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने भूमिका संदिग्ध मानी
आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पूर्व ड्यूटी कम मनीष सिसोदिया पिछले 247 दिन से जेल में बंद है लेकिन मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है।
मनीष सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप हैं, सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को जमानत पर फैसला सुनाते हुए कहा कि घोटाले से जुड़े कई सवालों की जवाब अभी तक नहीं मिले हैं, इसमें 338 करोड़ का लेनदेन हुआ जिसमें सिसोदिया की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही हैं, इसलिए करने सिसोदिया को अभी जमानत नहीं दी जाएगी एवं याचिका खारिज की जाती है।
सीबीआई ने जांच करते हुए फरवरी में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था एवं मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि एक्साइज मिनिस्टर होने के नाते उन्होंने मनमाने एवं एक तरफा फैसले लिए जिससे खजाने को नुकसान हुआ एवं शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचा।