छोटे बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण , स्वतंत्रता दिवस का भाषण 2022 , Independence Day Speech In Hindi 2022 स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2022 , स्वतंत्रता दिवस स्कूल भाषण
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2022
परम सम्मानित अतिथि महोदय , पिता तुल्य बुजुर्गो , समस्त बड़े भाइयों बहनों , समस्त सहपाठियों , छोटे भाइयों बहनों एवं समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।
आज पूरा देश से 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है , हमारा देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ था हमारा देश कई शताब्दियों तक विभिन्न विदेशी आक्रांता एवं विदेशी सरकारों से गुलामी झेलता रहा , आम आदमी विदेशी आक्रांताओं से परेशान रहा।
वैसे तो हिंदुस्तान के लोगों ने समय-समय पर इन लोगों का विरोध किया , लेकिन हमारे देश में एकजुटता ना होने की वजह से एवं हमारे देश के कुछ लोगों के लालच की वजह से हमारे देश के पूर्वज भारत को आजाद नहीं करा सके।
समय बीतता गया और हमारा देश सब ब्रिटिश सरकार का गुलाम होता गया । पहली बार देश के युवाओं ने 1857 में एकजुटता से भारत को स्वतंत्र कराने की ठानी। 1857 की क्रांति से भले ही हमें आजादी ना मिली हो , लेकिन अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति भारत के आगामी स्वतंत्रता आंदोलनों के लिए एक नेतृत्व करने वाली क्रांति है।
हमारे देश की राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी , क्रांतिकारी भगत सिंह , सुभाष चंद्र बोस , चंद्रशेखर आजाद , लाला लाजपत राय , खुदीराम बोस , बाल गंगाधर तिलक जैसे ना जाने कितने भारतीय पुत्र अपने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहे।
विदेशी आक्रांताओं से पहले हमारे भारत को सोने की चिड़िया के रूप में पूरे संसार में जाना जाता था , लेकिन विदेशी लोगों ने हमारे देश को लूटने का काम किया । हमारे देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भी हमारे देश में अब तक गरीबी भूखमरी महंगाई से आम जनता पीड़ित है , और न्याय से आम व्यक्ति बहुत दूर है । आज के दिन हम सब देशवासियों को मिलकर एक प्रण लेना चाहिए कि देश को विकसित करने के लिए हमें भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा कर देश के विकास के लिए हरदम तत्पर रहना होगा।
इसी के साथ मैं मेरी मेरी वाणी को विराम देता हूं / देती हूं , एक बार पुनः आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।