राजस्थान यूनिवर्सिटी में रितु बराला होगी NSUI की प्रत्याशी: जानिए कौन है रितु बराला ?

News Bureau
3 Min Read

राजस्थान यूनिवर्सिटी में रितु बराला होगी NSUI की प्रत्याशी: जानिए कौन है रितु बराला ?

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने राजस्थान में हो रहे छात्र संघ चुनाव में अपना प्रत्याशी रितु बराला को बनाया है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में रितु बराला होगी NSUI की प्रत्याशी: जानिए कौन है रितु बराला ?
राजस्थान यूनिवर्सिटी में रितु बराला होगी NSUI की प्रत्याशी: जानिए कौन है रितु बराला ?

राजस्थान NSUI के प्रभारी गुरजोत संधु ने इसकी अधकारिक घोषणा आज दोपहर को कर दी है। एनएसयूआई ने रितिक बराला को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया लेकिन इससे एनएसयूआई के बागी प्रत्याशियों ने एनएसयूआई के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है।

एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले संजय चौधरी, निहारिका जोरवाल, महेश चौधरी तथा राहुल महला सहित तमाम छात्र नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

जिसके बाद एनएसयूआई की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। प्रदेश में 26 अगस्त को होने वाले इस छात्र संघ चुनाव में केवल अब 7 दिन शेष है और 8 वें दिन चुनाव होना है।

JNVU के रोचक चुनाव : विधायक मदेरणा व सांसद बेनीवाल का प्रवेश , रविन्द्र भाटी तैयार तो मोती सिंह भी कुदे मैदान में

राजस्थान में हो रहे छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने तो अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है लेकिन अब तक एबीवीपी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

जानिए कौन है रितु बराला ?

रितु बराला राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली है इनका जन्म किसान परिवार में हुआ है तथा इनका राजनीति के प्रति लगाव शुरू से ही रहा है।

आपको बता दें कि रितु बराला ने वर्ष 2018 में महारानी कॉलेज से अध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया था और जीत भी हासिल की थी।

महारानी कॉलेज की अध्यक्ष बनने के बाद से ही लगातार रितु बराला छात्र राजनीति में सक्रिय थी जिसके परिणाम स्वरूप की एनएसयूआई ने रितु बराला को इस बार राजस्थान में होने वाले छात्र संघ चुनाव में राजस्थान विश्वविद्यालय से अपना प्रत्याशी बनाया है।

महारानी कॉलेज जयपुर की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रही रितु बराला की महारानी कॉलेज के साथ-साथ राजस्थान विश्वविद्यालय की अन्य संगठन महाविद्यालयों में भी मजबूत पकड़ है।

Share This Article