रक्षाबंधन यानी कि 11 अगस्त को देश में रिलीज हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा मूवी एवं अक्षय कुमार की रक्षाबंधन मूवी की कमाई को देखा जाए तो दोनों मूवीज पर कोई फायदा नहीं हुआ है , बल्कि यह मूवी मेकर्स के लिए घाटे का सौदा बन रही है।
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा मूवी का कुल बजट 180 करोड़ था , लेकिन यह मूवी अब तक ₹50 करोड़ ही कमा पाई। लाल सिंह चड्ढा मूवी की कमाई दिन दर दिन गिरती जा रही है , ऐसे में अब तक 130 करोड रुपए का नुकसान होता दिख रहा हैं।
वही रक्षाबंधन भी बॉक्सऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई, लेकिन अक्षय कुमार की रक्षाबंधन मूवी को नुकसान कम होता दिख रहा है , क्योंकि इस मूवी का कुल बजट ₹70 करोड़ था, जिसमें से रक्षाबंधन मूवी ने अब तक ₹50 करोड़ की कमाई कर दी है। रक्षा बंधन मूवी को ₹20 करोड़ का नुकसान होता दिखाई दे रहा है ।
दोनों मूवी को रिलीज हुए 1 सप्ताह हो चुका है एवं एक्टर्स का मानना था कि वीकेंड पर मूवी हिट हो सकती है लेकिन यह मात्र एक सपना ही रहा। आमिर खान , अक्षय कुमार का मानना था कि रक्षाबंधन व इसके बाद स्वतंत्रता दिवस, रविवार सहित चार छुट्टियां होने की वजह से एक वीक में मूवी काफी हिट हो जाएगी।
लाल सिंह चड्ढा मूवी का विरोध सोशल मीडिया पर काफी पहले से होना शुरु हो चुका था , सोशल मीडिया पर यूजर्स का एक धड़ा आमिर खान के बयानों से नाराज था । एवं इसके चलते यूजर्स लगातार फिल्म के बायकाॅट की मांग कर रहे थे। आमिर खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में बायकाॅट ना करने का निवेदन किया एवं उनकी फिल्म देखने को कहा।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की रक्षाबंधन मूवी का भी विरोध हो रहा था । रक्षाबंधन मूवी का विरोध होने का मुख्य कारण इस मूवी की राइटर के बयान थे।
फिलहाल दोनों मूवीज फ्लॉप होने की कगार पर दिख रही है।