राजस्थान में अलर्ट : आंधी , ओले और बारिश की संभावना

News Bureau

राजस्थान में अगले सप्ताह चलेगी आंधियां

राजस्थान में पिछले सप्ताह बारिश एवं आंधियों का दौर था , कई जगह पर तेज आंधियां चली तो कई जगहों पर बारिश हुई ।

लेकिन जयपुर मानसून केंद्र द्वारा एक और चेतावनी जारी की गई है , बताया गया है कि राजस्थान में 7 मार्च के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा , और आंधी और बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना है।

पूर्वानुमान द्वारा बताया गया कि इस आंधी की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रह सकती है।

राजस्थान में यह आंधी कोटा व बीकानेर संभाग को मुख्य रूप से प्रभावित करेगी। एवं इन दोनों संभागों के कई जिला में आंधियों एवं बारिशों का आलम रहेगा।

मौसम विभाग जयपुर द्वारा की गई भविष्यवाणी से किसान चिंतित हैं क्योंकि किसानों की इन दिनों रवि की फसल की बुवाई की हुई है , अगर जयपुर मानसून विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो किसानों को बड़ी मात्रा में नुकसान होगा , वहीं किसानों को बारिश पर ओलों से लगभग हर साल नुकसान का सामना करना पड़ता है ।

राजस्थान में पिछले सप्ताह बीकानेर , जयपुर संभाग में तेज आंधिओं के साथ बारिश भी हुई थी , वहीं इसकी चपेट में जोधपुर संभाग भी रहा था ।

मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि इस साल ठंड का मौसम होली के बाद खत्म हो पाएगा ।

Branking News : राजस्थान में 6 महीनों बाद बन सकते हैं , कई नए जिले ….. देखिए पूरी जानकारी

Share This Article
Follow:
News Reporter Team