JNVU के रोचक चुनाव : विधायक मदेरणा व सांसद बेनीवाल का प्रवेश , रविन्द्र भाटी तैयार तो मोती सिंह भी कुदे मैदान में

JNVU के रोचक चुनाव : विधायक मदेरणा व सांसद बेनीवाल का प्रवेश , रविन्द्र भाटी भी तैयार तो मोती सिंह भी कुदे मैदान में

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्र संघ चुनाव बहुत ही रोचक हो गए। जहां पर अब तक एबीवीपी एवं एनएसयूआई का दबदबा होता था , तो वही इस बार चुनाव में इन दोनों संगठनों के नाम को नहीं देखा जाएगा। एबीवीपी एवं एनएसयूआई ने जाट कैंडिडेट्स को अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं रविंद्र सिंह भाटी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जो कि पिछली बार निर्दलीय चुनाव जीते थे, उन्होंने अरविंद सिंह भाटी को चुनाव मैदान में उतारकर अपना समर्थन दे दिया है।  लेकिन मोती सिंह जोधा जो कि पिछले काफी समय से जेएनयू में एक्टिव थे । मोती सिंह जोधा भी चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकने का कह चुके हैं। जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह भाटी लगातार मोती सिंह को मनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन मोती सिंह इस बार चुनाव मैदान से बाहर जाने के मूड में नहीं है।

इधर एनएसयूआई से प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी ने विधायक दिव्या मदेरणा से मुलाकात की , वही माना जाता है कि हरेंद्र चौधरी को एनएसयूआई से टिकट दिलवाने में दिव्या मदेरणा व सुनील चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्योंकि दिव्या मदेरणा चाहती थी कि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पोते दीपक जाखड़ को छात्रसंघ चुनाव में टिकट ना मिले , और इसीलिए दिव्या मदेरणा ने हरेंद्र चौधरी के नाम पर सहमति जताई एवं टिकट के लिए प्रयास किया।

हरेंद्र चौधरी ने दिव्या मदेरणा के साथ मुलाकात कर ट्विटर पर ट्वीट भी किया।

इधर एबीवीपी से चुनाव लड़ रहे राजवीर सिंह बांता ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात करके समर्थन मांगा।

हनुमान बेनीवाल व दिव्या मदेरणा के बीच रिश्ते काफी समय से खटास भरे चल रहे हैं , ऐसे में इस चुनाव में आरएलपी व दिव्या मदेरणा का भी प्रभाव रहने का अंदेशा है।

रविंद्र सिंह भाटी भी अरविंद सिंह भाटी का समर्थन करने के बाद से चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं। मोती सिंह जोधा खुद अपने दम पर चुनाव के मैदान में कूद पड़े हैं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Share this post:

Related Posts