एक वर्ष में कौन-से दो महीनों का कैलेंडर समान होता है ? , कैलेंडर कितने वर्षों के बाद रिपीट होता है?

News Bureau
3 Min Read

एक वर्ष में कौन-से दो महीनों का कैलेंडर समान होता है , कैलेंडर कितने वर्षों के बाद रिपीट होता है ? , वर्ष में किन दो महीनों का कैलेंडर की एक जैसा होता है ?

1 वर्ष में कई 2 महीनों का कैलेंडर एक जैसा होता है , जैसे कि एक साधारण वर्ष में जनवरी एवं अक्टूबर महीने का कैलेंडर एक जैसा होता है , फरवरी एवं मार्च एवं नवंबर 3 महीनों का कैलेंडर एक जैसा होता हैं, अप्रैल एवं जुलाई महीने का कैलेंडर एक जैसा होता हैं, सितंबर एवं दिसंबर महीने का कैलेंडर एक जैसा होता है।

लेकिन अगर एक लीप वर्ष की बात की जाए तो जनवरी एवं अप्रैल एवं जुलाई महीने का कैलेंडर एक जैसा होता हैं , फरवरी एवं अगस्त महीने का कैलेंडर एक जैसा होता हैं , मार्च एवं नवंबर महीने का कैलेंडर एक जैसा होता हैं, सितंबर एवं दिसंबर महीने का कैलेंडर एक जैसा होता हैं।

कैलेंडर कितने वर्षों के बाद रिपीट होता है ?

एक लीप वर्ष का कैलेंडर प्रत्येक 28 वर्ष बाद एक जैसा होता हैं, एवं लीप वर्ष के अगले वर्ष का कैलेंडर प्रत्येक 6 साल बाद एक जैसा होता हैं , एवं इसके अलावा अन्य सभी वर्षो का कैलेंडर के 11 वर्ष बाद एक जैसा होता है।

यह भी पढ़ें instagram se delete chat recovery kaise kare | इंस्टाग्राम पर डिलीट मैसेज वापस कैसे लाएं

लीप वर्ष किसे कहते हैं ?

लीप वर्ष उस वर्ष को कहते हैं जिस वर्ष में फरवरी 29 दिनों की होती है ‍‍, फरवरी 28 दिनों की है या 29 दिनों की है यह जानने के लिए आप वर्ष में 4 का भाग दे दें  , अगर शेषफल जीरो बचता है यानी कि पूर्णतः भाग जाता है तो फरवरी 29 दिनों की है अन्यथा फरवरी 28 दिनों की।

यह भी पढ़ें सिर दर्द का पक्का इलाज , जानिए सिर दर्द का घरेलू इलाज जिससे सिर दर्द हो जाएगा गायब

हालांकि शताब्दी वर्ष में 4 का भाग ना देकर 600 का भाग देना होता है , जैसे 2000,2100,1900

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *