D PHARMACY COURSE FEES | डी फार्मेसी कोर्स फीस 2023 / diploma in pharmacy course fees 2023
D pharm course fees, डी फार्मेसी कोर्स फीस, डिप्लोमा इन फार्मेसी फीस 2023,
डी फार्मा कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है, डी फार्मा का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी हैं। कुछ लोग डी फार्मा को डी फार्मेसी भी कहते हैं।
डी फार्मेसी एक मेडिकल कोर्स है जिसमें स्टूडेंट को दवाइयों के बारे में वह सभी जानकारी प्रदान की जाती है जिससे कि वह स्टूडेंट किसी भी दवाई की दुकान या मेडिकल के फील्ड में अपना कैरियर बना सके। डी फार्मेसी के विद्यार्थियों को पीसीआई अर्थात फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार दो साल में थ्योरी और प्रैक्टिकल की सब्जेक्ट का अध्ययन कराया जाता है।
डिप्लोमा इन फार्मेसी की फीस करीब साठ हजार से एक लाख तक हो सकती है, डिप्लोमा इन फार्मेसी की एग्जैक्ट फीस जानने के लिए सबसे पहले आप अपने पसंदीदा यूनिवर्सिटी या फार्मेसी कॉलेज का चयन करें उसके बाद आप उस कॉलेज से संपर्क करें और उनसे डिप्लोमा इन फार्मेसी की फीस संबंधित जानकारी प्राप्त करें, क्योंकि डिप्लोमा इन फार्मेसी की फीस कॉलेज द्वारा ही या यूनिवर्सिटी द्वारा ही फिक्स की जाती है। यह अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग देखने को मिलती है हमारी जानकारी के अनुसार लगभग सभी कॉलेज की फीस ऊपर दी गई मात्रा के लगभग ही होती हैं।
डी फार्मेसी के लिए आप अपने पसंदीदा महाविद्यालय (कॉलेज) या विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) का चयन करें आप अपने पसंदीदा कॉलेज चयन करने के लिए इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं, वर्तमान समय में आप आसानी से किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी का के बारे में इंटरनेट के जरिए बहुत कुछ जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और कॉलेज से ऑनलाइन संपर्क करके भी आप डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स की फीस व अन्य सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Vmou admission Last Date 2022 । Vmou ba fees । Vmou bsc admission 2022 । vmou ba additional fees