कोटा कोचिंग में 12 घंटे में किया 3 स्टूडेंट ने सुसाइड

कोटा कोचिंग में 12 घंटे में किया 3 स्टूडेंट ने सुसाइड

Kota

कोटा में सोमवार को 3 बच्चों ने की आत्महत्या।

शिक्षा की नगरी कोटा में दूरदराज से स्टूडेंट पढ़ाई के लिए आते हैं, जहां पर केवल 12 घंटा में 3 विद्यार्थियों ने सुसाइड करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये तीनों स्टूडेंट पिछले कुछ दिनों से कोचिंग में होने वाली क्लास व टेस्ट भी मिस कर रहे थे, परन्तु अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि यह स्टूडेंट पिछले कितने दिनों से कोचिंग की क्लास मिस  कर रहे थे।

अभी तक की जानकारी में यह बताया जा रहा है कि इन स्टूडेंट के पास किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, और उनके दोस्तों और हॉस्टल के स्टाफ से पुलिस बातचीत करने की कोशिश कर रही है, इन तीनों स्टूडेंट में से बताया जा रहा है कि 2 स्टूडेंट एक ही हॉस्टल में रहते हैं जिसका नाम कृष्णा कुंज पीजी हॉस्टल में रहते थे, जो की जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित है हॉस्टल के संचालक ने बताया था कि हमें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी कि यह स्टूडेंट कोचिंग की क्लास है मिस कर रहा है, इसी मामले को गंभीर में लेते हुए कलेक्टर ओपी बुनकर ने मंगलवार को कोचिंग संचालकों की बैठक बुलाई।

कृष्ण कुंज पीजी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का नाम अंकुश यादव और उज्जवल बताया जा रहा है जिनकी उम्र करीब 17 वर्ष थी,

अंकुश यादव और उज्जवल में फंदा लगाकर आत्महत्या की यह भी बताया जा रहा है कि उज्जवल ने टेस्ट मिस किए यह बात उसके पिता को पता चलने पर उसके पिता ने उसे डांट लगाई थी, उज्जवल पिछले 2 सालों से कोटा में ही पढ़ाई कर रहा था और अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था, क्लास के कुछ सहपाठियों  ने बताया है कि उज्जवल पढ़ाई में काफी होशियार था।

वहीं तीसरे स्टूडेंट प्रणव वर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या की, बताया यह भी जा रहा है कि प्रणव वर्मा कुन्हाड़ी मैं लैंड मार्क सिटी  स्थित हॉस्टल में रहता था, प्रणव वर्मा मेडिकल की तैयारी पिछले 2 साल से कोटा में रहकर कर रहा था।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts