पृथ्वी बड़ी है या सूर्य, आखिर पृथ्वी से सूर्य कितना गुना बड़ा है ?
जब भी सूर्य और पृथ्वी की बात आती है तो हम सोचते हैं कि सूर्य बड़ा है या फिर पृथ्वी बड़ी है, लेकिन सामान्य सी बात है कि हम तो सूर्य एवं पृथ्वी को आसानी से नाप नहीं सकते तो फिर हमें इसके बारे में जानकारी प्राप्त होंगी।
Contents
पृथ्वी और सूर्य की दूरी
बता दें कि सूर्य हमारी पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं, सूर्य एक गैस से गोला है इसमें हाइड्रोजन हीलियम सहित कई तत्व है।
पृथ्वी बड़ी है या सूर्य
अब बात करते हैं कि सूर्य बड़ा है या फिर पृथ्वी, आपको बता दें कि सूर्य का व्यास 13 लाख 92 हजार किलोमीटर हैं, जो कि पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना है।
सूर्य हमारी पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा हैं, एवं पृथ्वी को सूर्य के ताप का दो अरबवां हिस्सा प्राप्त हो पाता हैं।
यह भी पढ़ें खाना खाने की तुरंत बाद पानी पीने से क्या होता हैं? फायदे और नुकसान