कागज के कप में चाय पीने से क्या होता है ? Kagaj ke Cup mein chai peene ke nuksan

News Bureau
2 Min Read

कागज के कप में चाय पीने से क्या होता है ? Kagaj ke Cup mein chai peene ke nuksan

कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोग चाय और कॉपी इतने शौकीन होते हैं कि जहां भी टी स्टॉल देखते हैं वहां पर चाय पीना शुरू कर देते हैं एवं ज्यादातर टी स्टॉल पर कागज के कप में ही चाय पिलाई जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कागज के कप यानी पेपर कप में चाय पीने से क्या नुकसान होता हैं ?

चलिए अब हम बात करते हैं कि कागज के कप में चाय पीने से क्या नुकसान होते हैं ?

कागज के कप में चाय पीने से कई हानिकारक केमिकल चाय के साथ मिलकर हमारे पेट में चले जाते हैं एवं पाचन तंत्र पर गंभीर दिक्कतें उत्पन्न करते हैं, इसके अलावा पेपर के ऊपर बने डिजाइन में केमिकल होता है एवं इसकी वजह से शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगता है धीरे-धीरे जहर का काम करके शरीर को नुकसान पहुंचता है।

यह भी पढ़ें ज्यादा सोचने से क्या होता है? ये बिमारियां हो सकती हैं Jyada Sochne se Kya hota hai

एक रिसर्च के मुताबिक अगर एक व्यक्ति कागज के कप में दिन में दो से चार बार चाय पी लेता है तो प्लास्टिक के 75000 सूक्ष्म कण उसकी बॉडी में पहुंच जाते हैं। एवं यह भविष्य में बड़ी बीमारियां उत्पन्न करते हैं।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना