राजस्थान केबिनेट में विभागों का बंटवारा, दिया को मिल सकता है वित्त-PWD
राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के करीब 1 महीने बाद राजस्थान के मंत्री परिषद के विभागों का बंटवारों का अनुमोदन किया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र को मंत्री परिषद के विभाग बंटवारे के लिए अनुमोदन का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर कलराज मिश्र की ओर से सहमति जता दी गई है।
हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से विभागों के बारे में ऐलान नहीं किया गया है एवं माना जा रहा है कि करणपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद ऐलान किया जा सकता हैं।
राज भवन राजस्थान एक्स अकाउंट हैंडल से इसके बारे में जानकारी दी गई, कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मंत्री परिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।