दिल्ली में जाट वोटर साधने के लिए केजरीवाल ने बेनीवाल को साथ लिया

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary - Editor In Chief
3 Min Read

दिल्ली में जाट वोटर साधने के लिए केजरीवाल ने बेनीवाल को साथ लिया

Hanuman Beniwal | Delhi assembly election | aam aadami party | Arvind Kejriwal News

दिल्ली के विधानसभा चुनावों (Delhi assembly election) के बीच जाट वोट बैंक को अपने पक्ष में लाने के लिए आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल को अपने साथ लिया है।

हनुमान बेनीवाल से पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मुलाकात की थी, इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया

राजस्थान में जाट वोट बैंक में अपना प्रभाव रखने वाले हनुमान बेनीवाल अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के समर्थन में प्रचार करते नजर आएंगे।

जाट आरक्षण को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया

विधानसभा चुनावों के मध्य आम आदमी पार्टी ने जाट वोट बैंक को आपने और खींचने के लिए जाट आरक्षण को समर्थन दिया है और केंद्र सरकार से जाटों को आरक्षण देने की मांग की है।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जाट आरक्षण का समर्थन किया है और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर भी हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आम आदमी पार्टी के विचार मिलते हैं इसलिए हमने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।

इंडिया गठबंधन के कई दल आप के साथ

इंडिया गठबंधन के अधिकतर दल आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रहे है, जाट वोट बैंक को साधने के लिए जाट नेता हनुमान बेनीवाल को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भूमिका निभाते हुए समर्थन प्राप्त किया। हालांकि हनुमान बेनीवाल का कोर वोटर दिल्ली में नहीं है लेकिन जाट वोट बैंक के बीस हनुमान बेनीवाल का अच्छा दबदबा माना जाता है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी अरविंद केजरीवाल के साथ आगामी चुनावी सभाओं में नजर आ सकते हैं, समाजवादी पार्टी ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है।

इधर हनुमान बेनीवाल तो यह तक कर चुके हैं कि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर निकालने के लिए भी हम अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि कई और पार्टियां भी इस प्रकार के बयान दे चुकी है ममता बनर्जी ने भी पिछले दिनों कहा था कि अगर मुझे इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधित्व करने का मौका तो अच्छा करुंगी।

Ad
Share This Article
Editor In Chief
Follow:
गांव देहात का लड़का, थोड़ी बहुत समझ और जीवन को जानने के लिए प्रयासरत
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *