आरएलपी की पहली विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट कब तक जारी होगी, जान लीजिए
राजस्थान की क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशियों की लिस्ट का कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को इंतजार है लेकिन जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद ही अपनी लिस्ट जारी करेगी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस एवं भाजपा में टिकट न मिलने की वजह से नाराज होने वाले नेताओं को भी अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रयास करेगी, इसीलिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी की लिस्ट दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह या नवंबर महीने के शुरुआत में जारी होने की संभावना है।
हालांकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिन विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं वहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने मजबूत नेताओं को टिकट देने का आश्वासन दे दिया हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प पर यात्रा मारवाड़ के बाद अब नागौर एवं शेखावाटी में तीसरे चरण में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान किया