चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान किया
नवंबर महीने में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पॉलिटिक्स पार्टियां सुनो मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है ।
आज समाज पार्टी की पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम है जिनमें जयपुर की चौमूं विधानसभा सीट से सत्यपाल चौधरी, जयपुर के फुलेरा से राकेश जोया, जयपुर के आदर्श नगर से संजय वाल्मीकि, जयपुर के मालवीय नगर से विनीत सांखला सैनी, खैरथल के मुणडावर से अनिल वाल्मीकि, अलवर की थानागाजी से राजवीर मीना, गंगापुर सिटी के टोडाभीम से रजनीश मीणा, करौली से पप्पू गुर्जर, टोंक से सोहेब खान, पाली के मारवाड़ जंक्शन से विजय राज परिहार, पाली के बाली विधानसभा सीट से शैलेश मौसलपुरिया को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें कांग्रेस ने तीन राज्यों में जारी की प्रत्याशियों की सूची, जान लीजिए राजस्थान की लिस्ट कब तक जारी होगी