आरएलपी के हनुमान बेनीवाल की तीसरे चरण की सत्ता संकल्प यात्रा आज नागौर से शुरू
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा का तीसरा चरण आज सोमवार से नागौर से शुरू होने वाला है, सट्टा संकल्प यात्रा से हनुमान बेनीवाल आज मेड़ता विधानसभा, डेगाना विधानसभा, परबतसर विधानसभा और मकराना विधानसभा की क्षेत्र में दौरा करेंगे।
इससे पहले सत्ता संकल्प यात्रा मारवाड़ में जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों के विधानसभा सीटों को कवर किया था।
सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष पुखराज गर्ग, इंदिरा बावरी, नारायण बेनीवाल सहित कई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता शामिल रहेंगे।
सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान हनुमान बेनीवाल राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं एवं इस बार विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार एवं गठबंधन की उम्मीदवार उतारने की दावे भी किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें नागौरी विधायक की सीडी की चर्चा, महिला ने मामला दर्ज करवाने की कोशिश की