लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी सांसद हनुमान बेनीवाल की हत्या की धमकी
नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जयपुर जिले के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें 6 दिसंबर के बाद 4 बार फोन करके हनुमान बेनीवाल की हत्या की धमकी दी गई ।
कमलेश कुमार मीणा ने जयपुर की रायसर थाने में शिकायत भी कर दी है एवं कमलेश कुमार ने बताया कि उन्हें 8000074 168 मोबाइल नंबर से 4 बार कॉल करके धमकाया गया एवं कॉल करने वाले ने खुद को 007 लॉरेंस बिश्नोई का मामेरा भाई बताया था।
कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि 13 दिसंबर को तुम्हें भी गोली मार दी जाएगी एवं सांसद बेनीवाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं बेनीवाल के समर्थकों ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी ।
पुलिस के पास शिकायत करने के बाद थाना अधिकारी रामचंद्र सांडीवाल ने बताया कि दिए गए नंबर की लोकेशन छत्तीसगढ़ में आई हैं।
राजस्थान में पिछले दिनों हुए राजू ठेहट हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था , बता दें कि राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े हुए रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार वर्तमान में विदेशों में बैठे हैं एवं यह दोनों राजस्थान के बीकानेर के है।
इसके अलावा चुरु का रहने वाला संपत नेहरा भी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़ा हुआ है एवं वर्तमान में यह दिल्ली की जेल से गैंग चला रहा है।
यह भी पढ़ें राजू ठेहट हत्याकांड के बाद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड क्यों ?
वहीं एडीसी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गैंगस्टर पर लगाम लगाए जाने के लिए एक प्लान तैयार किया जा रहा है एवं जल्द ही सभी जिलों में इसे लागू किया जाएगा एवं जो भी युवा इन बदमाशों के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे है यह एक चिंता का विषय हैं।