Instagram ki chat kaise delete kare 2023 | इंस्टाग्राम पर मैसेज डिलीट कैसे करें

Instagram ki chat kaise delete kare 2023 | इंस्टाग्राम पर मैसेज डिलीट कैसे करें

Instagram ki chat kaise delete kare 2023 | How to delete instagram chat in hindi , इंस्टाग्राम पर चैट डिलीट कैसे करें , इंस्टाग्राम के मैसेज डिलीट कैसे करें , इंस्टाग्राम की चैट डिलीट कैसे करें । Instagram message delete kaise karen , इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट कैसे करें

आज के जमाने में शॉर्ट्स वीडियोस के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) मोबाइल यूजर्स का सबसे पसंदीदा ऐप बनता जा रहा है , इंस्टाग्राम पर यूजर्स आपस में बातचीत कर सकते हैं एवं यह फिचर्स भी यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है ।

लेकिन अगर आप किसी से बातचीत करना चाहते हैं और इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि आप इंस्टाग्राम पर मैसेज किस तरह से डिलीट कर सकते हैं , तो इस लेख पूरा पढ़िए। ( Instagram ki chat kaise delete kare 2023 | इंस्टाग्राम पर मैसेज डिलीट कैसे करें )

यह भी पढ़ें Instagram Account Delete kaise Kare Permanently : इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे परमानेंट

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए , Instagram pr followers kaise badhaye

Instagram ki chat kaise delete kare 2023

  • Instagram पर चैट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप ओपन करें ।
  • इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करने के बाद दाई और सबसे ऊपर एक मैसेज का आइकन शो होगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपने जिन जिन यूजर्स से बातचीत की है उनसे भी की लिस्ट शो होगी।
  • अगर आप किसी यूजर्स की पूरी चैट यानी कि सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करना चाहते हैं तो उस यूजर्स के यूजरनेम पर क्लिक किया हुआ रखें , ऐसा करने पर आपके सामने Chat Delete , View’ Profile व Block आदि आप्शन दिखाई देंगे ।
  • आप Chat Delete पर क्लिक करें , एवं इसके बाद Ok पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से Instagram ki chat delete kare ( इंस्टाग्राम की चैट डिलीट कर सकते हैं। )

लेकिन अगर आप सामने वाले व्यक्ति का पूरा चैट डिलीट नहीं करना चाहते हैं और आप अपने भेजे हुए मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इस तरीके से आप आपके भेजे गए मैसेज को एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं।

Instagram Message Delete Kaise Kre

  • इंस्टाग्राम पर किसी एक व्यक्ति को भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए , आप उस मैसेज पर क्लिक करके रखें ।
  • मैसेज पर कह दिया हुआ रखने के बाद आपके सामने Copy Text , Unsend Message , Reply जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे ‌‌।
  • आप Unsend Message पर क्लिक करें।
  • अब आपको और मैसेज दिखाई देगा उस पर आप ओके कर दें।
  • इसी तरह से आप किसी भी व्यक्ति को भेजे गए इंस्टाग्राम पर मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts