आरएलपी के कई नेता टिकट वितरण को लेकर नाराज, पूर्व उपाध्यक्ष ने इस्तीफा भेजा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की टिकट वितरण को लेकर नामांकन के अंतिम दिन कई नेता खफा दिखाई दिए, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सिवाना से 2018 में प्रत्याशी रहे सताराम देवासी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से टिकट न मिलने की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
इधर आरएलपी नेता भागीरथ नैण सहित ओसियां विधानसभा के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी ओसियां में आरएलपी की संभावना लेने की वजह से नाराज दिखाई दे रहे हैं।
नागौर एवं डीडवाना विधानसभा में भी आरएलपी के प्रत्याशी न उतरने की वजह से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अंदरूनी चर्चा तेज हैं।