जेल में बंद नरेश मीणा समेत 53 आरोपियों से मिले मंत्री किरोड़ीलाल मीणा
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को थप्पड़कांड विवाद में जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समेत 53 आरोपियों से मिले।
इस दौरान किरोड़ी मीणा ने कहा कि उपचुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर अधिकारी से मारपीट नहीं होनी चाहिए थी।
वहीं पुलिस द्वारा रात के समय जो कार्रवाई की गई वह भी गलत थी पास में तालाब था तो ऐसे में जनहानि भी हो सकती थी।
सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है एवं निर्दोष लोगों को न्याय मिलेगा।
ग्रामीणों में नाराजगी, बोले – सरकार के खिलाफ मरेंगे।
किरोड़ी लाल मीणा शाम को राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के साथ समरावता गांव पहुंचे यहां पर ग्रामीणों ने कहा कि दोषी बाहर घूम रहे हैं और निर्दोष जेल में हैं। हमें न्याय दिला दो वरना हम सरकार के खिलाफ मरेंगे।
ऐसा कहते ही किरोड़ी लाल मीणा कुर्सी से उठ गए और जवाहर सिंह के साथ जयपुर रवाना हो गए।