पूजा खेडकर की आईएएस की नौकरी खत्म, फर्जी दस्तावेजों पर यूपीएससी ने लिया फैसला
प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर को यूपीएससी ने नौकरी से हटा दिया हैं, स्थाई नियुक्ति से पहले विवादों में घिरी पूजा खेड़कर पर आरोप था कि वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी लगी हैं।
पूजा ने 2022 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।
इसके बाद महाराष्ट्र में ट्रेनी आईएएस के तौर पर पूजा खेड़कर को नियुक्त किया गया।
हालांकि बाद में विवादों में आने पर पता चला कि पूजा ने ओबीसी के नॉन क्रीमी लेयर आरक्षण को हासिल करने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किए थे, इस दौरान उसने अपने मां-बाप का नाम भी बदल दिया ताकि उसे ओबीसी आरक्षण का लाभ मिले।
इसके बाद पूजा खेड़कर को नोटिस दिया गया लेकिन नोटिस में उन्होंने 4 अगस्त तक का समय मांग लिया था, उसका कहना था कि वह जरूरी दस्तावेज जुटा लेगी।
लेकिन यूपीएससी ने उन्हें 30 जुलाई को दोपहर 3:30 तक का वक्त दिया था, इस समय तक जवाब नहीं मिला तो यूपीएससी ने उन्हें सेवा से बाहर करने का फैसला लिया है।
अब वह आगे किसी यूपीएससी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
पूजा खेड़कर ने नियुक्ति से पहले ही अजीबोगरीब डिमांड करना शुरू कर दिया था इसकी वजह से वह लोगों की नजर में आ गई, लेकिन जब पूजा का विवाद बाद तो उसका ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया था।
लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि उसने यूपीएससी में एक और मौका पाने के लिए ओबीसी का फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किया और यूपीएससी की परीक्षा में बैठ गई।
अब भविष्य में यूपीएससी की किसी भी परीक्षा में पूजा खेड़कर हिस्सा नहीं ले पाएगी, हालांकि यूपीएससी ने पूजा खेड़कर से जवाब मांगा था और जवाब देने के लिए समय भी दिया था लेकिन यूपीएससी के समय में जवाब नहीं आया तो यूपीएससी ने एक्शन लेते हुए पुजा की आईएएस की नौकरी खत्म कर दी।