विधायक दिव्या मदेरणा पर धमकी के 1 दिन बाद हमला , दिव्या ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें 10 अप्रैल को धमकी मिली है एवं 11 अप्रैल को भोपालगढ़ में जानलेवा हमला हुआ पुलिस ने सजगता दिखाइए इसीलिए मैं बच गई , वरना भगवान के पास होती या पक्का आईसीयू में।
दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव , भोपालगढ़ के सीओ , भोपालगढ़ एवं खेड़ापा के थानाधिकारी को पुलिस दिवस पर शुभकामनाएं दी।
इसके बाद पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं एवं दिव्या मदेरणा की आदत पड़ गई है , मैं इससे ज्यादा इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।
यह भी पढ़ें डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा का ड्राइवर 11 महीने से लापता , पिता ने विधायक पर लगाया आरोप
क्या है दिव्या मदेरणा पर हमले का मामला
11 अप्रैल को भोपालगढ़ में कॉपरेटिव चुनाव के दौरान विधायक दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला किया था एवं पुलिस ने घेरा बनाकर विधायक की गाड़ी को वहां से निकाला , लेकिन गाड़ी को क्षतिग्रस्त हो गई , कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की।